सुपर नौरिश मोरिंगा टेबलेट्स
मोरिंगा, अल्फा-अल्फा एवं बारले युक्त
प्रत्येक दिन मोरिंगा - रखे बीमारियों से दूर
सम्मिलित सामग्री:-
* मोरिंगा पाउडर
* बारले पाउडर
* अल्फा-अल्फा पाउडर
मोरिंगा को कई नामों से जाना जाता है जैसे कि सहिजन, शोभांजन तथा कृष्णाबीज आदि । मोरिंगा को चमत्कारी पौधा और लाइफ प्लांट के नाम से जाना जाता है । मोरिंगा 92 पोषक तत्वों से युक्त है। इसमें 46 प्रकार के एंटी-ऑक्सीडेंट, 36 एंटी-इंफ्लेमेटरी और 18 एमीनो एसिड हैं, जिनमें से 9 आवश्यक एमीनो एसिड शामिल हैं। इसमें सभी विटामिन्स जैसे विटामिन ए, बी-1, बी-2, बी-3, बी-6, बी- 7 , सी, डी, ई और के तथा मिनरल्स जैसे- कॉपर, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, सिलिका और मैगनीज भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं। इसे पृथ्वी की सबसे महत्वपूर्ण पौष्टिक जड़ी-बूटी और सम्पूर्ण भोजन का भंडार कहा जाता है। यह 300 बीमारियों के इलाज में सहायक है। इसका सेवन छोटे बच्चे और वयस्क भी कर सकते हैं।
मोरिंगा में पाये जाने वाले पौष्टिक गुणों के उदाहरण:
इसमें पालक से 25 गुना अधिक आयरन पाया जाता है ।
इसमें अण्डे से 4 गुना अधिक प्रोटीन पाया जाता है।
इसमें दूध से 17 गुना अधिक कैल्शियम पाया जाता है ।
इसमें केले से 15 गुना अधिक पोटैशियम पाया जाता है।
इसमें गाजर से 10 गुना अधिक विटामिन ए पाया जाता है ।
इसमें संतरों से 7 गुना अधिक विटामिन सी पाया जाता है।
अल्फा-अल्फा:-
मोरिंगा टेबलेट्स में पाया जाने वाला अल्फा-अल्फा विटामिन ए, बी-1, बी-6, सी, डी, इ और के पोषक तत्वों, एवम् मिनरल्स जैसे : कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, फास्फोरस, मैग्नीशियम, एन्जाइम्स और आयरन का उत्तम स्रोत है यह प्रकृति में क्षारीय है। इसको सम्पूर्ण भोजन माना जाता है।
बारले:-
हमारे नियमित आहार में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी रहती है लेकिन बारले का सेवन करने से पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाती है क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेटस, फाइबर्स, प्रोटीन और विटामिन जैसे ए. के. बी-6, बी-12, कोलीन, पेन्टोथेनिक एसिड थाईअमाइन, राइबोफ्लेविन और मिनरल्स जैसे : कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, सेलेनियम, पोटैशियम, जिंक, कॉपर और आयरन उच्च मात्रा में पाये जाते हैं।
सुपर नौरिश मोरिंगा टेबलेट्स के फायदे:
मोटापा और शरीर में बढ़ी हुई चर्बी को दूर करने के लिए मोरिंगा लाभदायक औषधि है। इसमें फास्फोरस की मात्रा अधिक होने के कारण ये शरीर की अतिरिक्त कैलोरी तथा वसा को कम करने में मदद करती है। मेटाबोलिज्म को नियमित रखने में मदद करती है।
इससे पाचन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिल सकती है। हैजा, पेचिश, पीलिया आदि में लाभदायक है। इसका सेवन गुर्दे और मूत्राशय की जमी पथरी को पिघलाकर बाहर निकलने में उपयोगी है।
त्वचा को स्वस्थ और त्वचा की चमक को कायम रखती है। यह खून को साफ करती है जिससे चेहरे पर पिंपल्स नहीं होते तथा चेहरे की सुन्दरता बरकरार रहती है।
मोरिंगा में एंटी-एजिंग गुण पाये जाते हैं जो झुर्रियों, महीन लकीरों और बुढ़ापे की निशानियों को कम करने में सहायक हैं।
यह मोरिंगा बालों को स्वस्थ बनाता है तथा बालों को झड़ने से रोकने में सहायक है।
इसके प्रयोग से पुरूषों में शुक्राणुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है। वीर्य गाढ़ा होता है। इसमें उपस्थित जिंक यौन शक्ति को बढ़ाने में सहायक है।
इससे महिलाओं की माहवारी की समस्या, गर्भाशय जनित समस्या, प्रजनन प्रणाली समस्या के अलावा यौन रोग की समस्या में भी लाभकारी है।
मोरिंगा में प्रोटीन, बीटा कैरोटीन, एमीनो एसिड, लोहा, कैल्शियम, विटामिन सी और पोषक तत्वों की अधिकता होने के कारण इसे कुपोषण को रोकने और इसके इलाज में प्रयोग किया जाता है।
महिलाओं को पित्ताशय की पथरी से बचाने में सहायक है। ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करने में लाभदायक है।
इसमें कैल्शियम, फास्फोरस और तांबा तत्व होने के कारण यह हड्डियों और दांतों की बीमारियों के इलाज के लिए लाभप्रद है। यह शरीर में रक्त की कमी को पूरा करता है।
शरीर की रोग-प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत बनाकर सर्दी तथा फ्लू की संभावना को कम करने में प्रभावशाली हैं। इसमें मौजूद बारले हीमोग्लोबिन और लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है।
इसके सेवन से मधुमेह नियंत्रित और कोलेस्ट्रॉल नियमित रहता है। हीट-स्ट्रोक, कब्ज, पित्ताशय की पथरी और गुर्दे की समस्याओं को दूर करने में सहायक है।
यह दिल की बीमारियों, अस्थमा, गठिया, नपुंसकता तथा गुर्दे की समस्या में भी आराम देता है। बारले में पाये जाने वाले एमिनो एसिड शरीर को स्वस्थ रखने में लाभकारी होते हैं।
यह फाइबर्स का अच्छा स्रोत है इसलिए इसके सेवन से पेट, कैंसर और बवासीर होने की सम्भावना कम हो जाती है। यह आंतों को भी स्वस्थ रखने में भी सहायक है।
सावधानियां:
प्रेगनेंट महिलाओं को मोरिंगा का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे गर्भपात होने का खतरा बना रहता है
जिन लोगों का रक्त अधिक पतला है और वे किसी औषधि का सेवन कर रहें हैं, उन्हें मोरिंगा का सेवन नहीं करना चाहिये क्योंकि यह खून को अत्यधिक पतला कर देती है।
1 Comments
बहुत ही लाभदायक ओषधि है मोरिंगा
ReplyDelete