आईएमसी फरवरी 2021 ऑफर IMC FEBRUARY 2021 OFFER
दूसरा ऑफर है फास्ट 20%:- कोई भी एसोसिएट जिसका लेवल 20% से कम है, वह अपनी व्यक्तिगत आईडी में 2500 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम करता है, तो उसका लेवल 20% हो जाएगा यह खरीदारी अलग-अलग बिलिंग पर भी मान्य है, ऑफर की अवधि 28 फरवरी 2021 है ।
तीसरा ऑफर फास्ट 25%:- यदि कोई एसोसिएट जिसका लेवल 25% से कम है वह अपनी पर्सनल आईडी पर 7501 बिजनेस वॉल्यूम करता है, तो उसका लेवल 25% का हो जाता है, यह खरीदारी एक से अधिक बिलिंग पर मान्य है, ऑफर की अवधि 28 फरवरी 2021 है।
चौथा ऑफर है फास्ट 35%:सुपरस्टार:- यदि कोई एसोसिएट जिसका लेवल 35% से कम है, वह इस महीने अपनी पूरी टीम से 45000 बिजनेस वॉल्यूम करता है, तो उसका लेवल सुपर स्टार हो जाएगा, किसी भी आईडी पर अधिकतम कितनी भी खरीदारी मान्य होगी ऑफर की अवधि 28 फरवरी 2021 होगी।
रिटेलर ऑफ द मंथ:- यदि कोई भी एसोसिएट अपनेे डायरेक्ट में प्रेफर्ड कस्टमर के माध्यम 6000 बिजनेस वॉल्यूम करताा है तथा कम से कम तीन प्रॉफ़र्ड कस्टमर से 500 बिजनेस वॉल्यूम करवाता है। तो वह एसोसिएट रिटेलर ऑफ द मंथ होगा जिसे 2000 का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा ।जिसका प्रयोग करके वह किसी भी आउटलेट या टीडी से आईएमसी के प्रोडक्ट खरीद सकता है परंतु कोई भी फूड प्रोडक्ट मान्य नहीं होगा। बाउचर का भुगतान ई वालेट के माध्यम से किया जाएगा ऑफर 28 फरवरी 2021 तक मान्य है।
ईगल रिटेलर:- कोई भी एसोसिएट जो अपने द्वारा बनाए गए प्रेफर्ड कस्टमर के द्वारा दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के मध्य 50000 बिजनेस वॉल्यूम करता है, एवं कम से कम 10 प्रेफर्ड कस्टमर से 1000 बिजनेस वॉल्यूम करवा पाता है, ऐसे एसोसिएट को अप्रैल महीने में 10,000 का प्रोडक्ट डिस्काउंट वाउचर दिया जाएगा एवं ईगल रिटेलर बेच से सम्मानित किया जाएगा प्रोडक्ट बाउचर का भुगतान ई वालेट के माध्यम से किया जाएगा कोई भी फूड प्रोडक्ट ऑफर के अंतर्गत नहीं मिलेगा ऑफर की अवधि 31 मार्च 2021 है।
कंसल्टेंसी बोनांजा ऑफर 2021:- कोई भी एसोसिएट जिसका लेवल सुपरस्टार या उससे नीचे है, वह 3 महीने लगातार 15 तारीख से पहले 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम करता है, तो उसे चौथे महीने 2000 का प्रोडक्ट वाउचर गिफ्ट में दिया जाएगा। कोई भी एसोसिएट एक साथ 3 बार इस ऑफर को क्वालीफाई कर सकता है। ऑफर का भुगतान ई वालेट के माध्यम से किया जाएगा। फूड प्रोडक्ट को छोड़कर आप कोई भी प्रोडक्ट अपने निकटतम डीडी आउटलेट से ले पाएंगे। सैनिटाइजर खरीदने की बाध्यता इस ऑफर से समाप्त कर दी गई है पिछले महीने पर भी अगर आप सैनिटाइजर नहीं खरीद पाए हैं तो भी आप ऑफर के अंतर्गत माने जाएंगे।
हरिद्वार ट्रिप:-
हरिद्वार का कन्वेंशन 2021:- आईएमसी अप्रैल महीने में हरिद्वार में 3 रातें और 4 दिन का सेमिनार और टूर का आयोजन कर रही है जिसमें आपको आईएमसी की फैक्ट्री तथा वेयरहाउस जाने का मौका मिलने वाला है होटल में रुकना तथा भोजन कंपनी के ही द्वारा किया जाएगा। इस ऑफर को क्वालीफाई करने के लिए दो तरह की शर्ते हैं।
प्रथम जो भी एसोसिएट सिल्वर या उससे ऊपर के लेवल पर हैं। उन्हें जनवरी फरवरी-मार्च 3 महीनों में अपनी व्यक्तिगत आईडी पर कुल 10000 बिजनेस वॉल्यूम करना है, तथा अपने लेवल को किन्ही भी 2 महीने पर मेंटेन करना है, अगर आप यह शर्त पूरी नहीं कर पाते तो आप अपनी व्यक्तिगत आईडी पर 30,000 बिजनेस वॉल्यूम करके भी इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
दूसरी शर्त है ऐसे एसोसिएट जिनका लेवल सुपरस्टार या उससेे नीचे है, उन्हें कम से कम अपना सिल्वर स्टार का लेवल अचीव करके मेंटेन करना है। तथा व्यक्तिगत आईडी पर 10000 बिजनेस वॉल्यूम करना है।
विशेष सूचना:-
किसी भी लेवल को मेंटेन करने के लिए आपके सुपरस्टार को 20,000 बिजनेस वॉल्यूम करने पर क्वालिफाइड सुपरस्टार माना जाएगा। तथा सिल्वर और गोल्ड लेवल पर साइड मेंटेनेंस 20000 बिजनेस वॉल्यूम ही होगा। फंड लेने के लिए आपको सुपरस्टार लेग से 30,000 बिजनेस वॉल्यूम करना होगा।
इसी प्रकार से कुछ प्रोडक्ट्स पर कंपनी ने ऑफर दिए हुए हैं जिन्हें आप चित्र के माध्यम से नीचे देख सकते हैं...
2 Comments
भाई साहब , बहुत बेहतरीन तरह से आप ने फरवरी माह के ऑफर्स की जानकारी दी है ।
ReplyDeleteGood imc
ReplyDelete