आईएमसी में मई महीने की क्लोजिंग के बाद सभी डिस्ट्रीब्यूटर के लिए कुछ नियम लागू किए हैं ।जिसमें से एक स्टॉक लिमिट पालिसी भी है, इस पॉलिसी के अंतर्गत आप सभी आउटलेट फ्रेंचाइजी और तहसील डिस्ट्रीब्यूटर को कुछ नियमों का पालन करना होगा।
जिसमें से प्रथम है आउटलेट होल्डर को प्रतिमाह अपनी एसोसिएट आईडी पर 1000 बिजनेस वैल्यू, फ्रेंचाइजी होल्डर को अपनी एसोसिएट आईडी पर 2000 बिजनेस वैल्यू और तहसील डिस्ट्रीब्यूटर को अपनी एसोसिएट आईडी पर 3000 बुसिनेस वॉल्यूम करना अनिवार्य होगा।
स्टॉक लिमिट पॉलिसी के अंतर्गत सभी आउटलेट होल्डर के स्टॉक में प्रतिमाह 30000 का स्टॉक होना अनिवार्य है, इसी प्रकार फ्रेंचाइजी होल्डर के स्टॉक में 200000 का स्टॉक होना अनिवार्य है। एवं तहसील डिस्ट्रीब्यूटर के स्टाक में 500000 का स्टाक होना अनिवार्य है।
अगर आप का स्टॉक कम हो जाता है तो जितने अमाउंट का स्टॉक कम हुआ है उतना या उससे अधिक अमाउंट लगाने पर ही नया ऑर्डर लगेगा। जैसे आप एक आउटलेट होल्डर हैं और आपने ₹10000 का प्रोडक्ट बेच दिया है। इस स्थिति पर अगला आर्डर 10,000 के नीचे नहीं लगेगा, बेचने पर कोई भी कंडीशन लागू नहीं है।
कंपनी किसी भी परिस्थिति में स्टॉक लिमिट कम नहीं करेगी।
0 Comments