Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईएमसी में जून महीने से लागू होने वाले नए नियम और अपडेट

आईएमसी में जून महीने से लागू होने वाले नए नियम और अपडेट

   आईएमसी कंपनी तमाम तरह की होने वाली फ्रॉड और नेगेटिव कार्य से बचाव के लिए नए अपडेट लेकर के आई है, जोकि व्यापार को आगे बढ़ाने में लाभदायक साबित होंगे। 
   नए नियम 1 जून 2022 से लागू हो जाएंगे नियम निम्न वत हैं....

● कोई भी लीडर अब रिजाइन नहीं दे सकता है वह जिसके साथ ज्वाइन हुआ है उसे उसी के साथ रहना होगा। 
   विशेष परिस्थितियों में रिजाइन तभी होगा जब उस एसोसिएट के साथ या तो धोखा हुआ हो या कोई बड़ी समस्या हुई हो, उस परिस्थिति में कंपनी सारी जांच पड़ताल करने के बाद रिजाइन करने की अनुमति देगी।
  
● कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की नेगेटिव बात अपने अपलाइन या कंपनी के बारे में करता है या अपनी टीम में या अन्य कहीं लेग पुलिंग का कार्य करता है, अन्यथा कंपनी में कोई गलत एक्टिविटी करता है। जैसे कि वीबी का बेचना, लेग पुलिंग करना, अंडर कटिंग करना इत्यादि कार्यों में संलग्न पाया जाता है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ कंपनी कार्यवाही करते हुए उसकी एसोसिएट आईडी को निरस्त कर देगी।

● गलत कार्य लेग पुलिंग, नेगेटिविटी करने वाले व्यक्ति के बारे में जो भी कोई वीडियो या ऑडियो के रूप में प्रमाण कंपनी में प्रस्तुत करेगा, उसके नाम को गुप्त रखा जाएगा और कंपनी की तरफ से ₹10000 का इनाम दिया जाएगा।

● अब सभी आउटलेट, फ्रेंचाइजी तथा तहसील डिस्ट्रीब्यूटर को अपनी पर्सनल आईडी में बिजनेस वैल्यू करना अनिवार्य हो गया है।  अगर वह ऐसा नहीं करता तो उसकी स्टोर आईडी ब्लॉक हो जाएगी।
 आउटलेट के लिए 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम 
फ्रेंचाइजी के लिए 2000 पर्सनल बिजनेस वैल्यू
तहसील डिस्ट्रीब्यूटर के लिए 3000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम करना अनिवार्य है।
   अन्यथा की स्थिति में यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं कर पाता तो जब तक वह अपनी आईडी पर निर्धारित बिलिंग नहीं करा लेगा तब तक उसकी स्टोर आईडी ब्लॉक रहेगी।  लेकिन अगर वह ऐसी गलती बार-बार करता है तो उसकी स्टोर आईडी पूर्णतया ब्लॉक कर दी जाएगी।

● अब कंपनी में लेग शिफ्टिंग या आईडी शिफ्टिंग नहीं होगी जिसकी आईडी जहां पर लगी है वह वही पर रहेगा।
 
● आईटी टर्मिनेट होने की स्थिति पर नीचे की सभी आईडी अपलाइन को नहीं जाएंगी, जिसकी आईडी टर्मिनेट होगी उस जगह पर कंपनी आईएमसी नाम की आईडी लगा देगी बाकी जो भी लाभ होंगे वह पूरे लाभ अपलाइन को मिलेंगे केवल अलग-अलग लगे लोग डायरेक्ट डाउन लाइन पर नहीं आएगे।
  
● कोई भी एसोसिएट आईएमसी करते हुए किसी भी इनवेलिड एक्टिविटी में पाया जाता है जैसे क्रिप्टो करेंसी या अन्य किसी नेटवर्क मार्केटिंग का सोशल मीडिया में प्रचार या मीटिंग सेमिनार इत्यादि करते हुए पाए जाने पर उसकी आईडी निरस्त कर दी जाएगी।

● यदि किसी व्यक्ति की आईडी टर्मिनेट हो जाती है तो वह व्यक्ति दोबारा आईएमसी नहीं ज्वाइन कर सकता। अगर गलती से वह किसी दूसरी टीम में दोबारा ज्वाइन कर भी लेता है तो उसकी आईडी मान्य नहीं होगी।
   यदि वह आईएमसी पर इमानदारी से दोबारा काम करना चाहता है तो उसे कंपनी से परमिशन लेनी होगी इसके बाद उसकी आईडी वही लगेगी जहां पर टर्मिनेट होने के समय लगी हुई थी यानी कि उसे अपनी पुरानी टीम में ही ज्वाइन करना होगा।
● फास्ट 10% को 1 जून से पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।


अगर आप आईएमसी के प्रोडक्ट डिस्काउंट रेट पर प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

मो०- 9026151266

Post a Comment

0 Comments