Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IMC February 2022 Offers : आईएमसी ने फरवरी महीने में कौन से विशेष ऑफर लांच किए हैं, विस्तार से पढ़ें इस लेख में


आईएमसी ने फरवरी 2022 के ऑफर लांच कर दिए हैं, जिनमें से कुछ प्रोडक्ट को लेकर के ऑफर हैं और कुछ नए ऑफर भी आए हुए हैं।

     तो सबसे पहले हम दो जबरदस्त ऑफर्स के बारे में बात कर लेते हैं।

सुपर बोनस ऑफर
    आईएमसी ने फरवरी महीने में सुपर बोनस ऑफर लांच किया है, यह 2 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा। इसको क्वालीफाई करने के लिए आपको अपने वर्तमान लेवल को इस महीने अपग्रेड करना है तथा अगले महीने उसे मेंटेन करना है। जैसे आप अभी सिल्वर स्टार हैं, तो आपको इस महीने गोल्ड लेवल अचीव करना है तथा अगले महीने उसे मेंटेन करना है। तो आप इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे। इसे नए एसोसिएट्स से लेकर के डायमंड लेवल तक के कोई भी एसोसिएट्स कर सकते हैं।

फायदे
    अगर आप क्वालिफाइड सुपरस्टार बनते हैं, तो आपको ₹4000 का बोनस मार्च महीने की पे आउट में जोड़ करके मिलेगा। इसी प्रकार सिल्वर के लिए 7000 गोल्ड के लिए 11000 रूबी के लिए 15000 डायमंड के लिए 20000 और चेयरमैन के लिए 25000 का बोनस निर्धारित किया गया है।

 ध्यान देने योग्य बातें

 ●मल्टीपल क्वालिफिकेशन की अनुमति नहीं है।
 ●जनवरी महीने में जो आपका लेवल था उससे आगे का लेवल आपको निकाल कर के मेंटेन करना है।
●बोनस मार्च महीने के पेआउट में जुड़ कर के आएगा।

लकी ड्रा ऑफर 2022

आईएमसी ने अपने एसोसिएट के लिए इस महीने लकी ड्रा ऑफर निकाला है। जोकि 2 महीने का ऑफर है इसके लिए आपको 2000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम अपनी आईडी पर लगातार दो महीने तक करनी होगी।  यानी कि फरवरी और मार्च के महीने पर इसे कोई भी एसोसिएट कर सकता है इस ऑफर को करने के बाद लकी ड्रा के माध्यम से 8 अप्रैल को विजेताओं की घोषणा की जाएगी।  जिसमें से 50 लकी विजेताओं को निम्न प्रकार इनाम मिलेंगे।
   दो लकी विजेताओं को अल्टो 800 कार, तीन लकी विजेताओं को बजाज सिटी हंड्रेड बाइक, 10 लकी विजेताओं को लेनेवो का लैपटॉप, 15 लकी विजेताओं को सैमसंग गैलेक्सी A12 फोन, 20 लकी विजेताओं को केंट का पावर ग्राइंडर और ब्लेंडर जीतने का मौका मिलेगा।

 ध्यान देने योग्य बातें

 ●इस ऑफर को मल्टीपल बिलिंग में किया जा सकता है तथा इसमें मल्टीपल क्वालिफिकेशन की भी अनुमति दी गई है।
 ● यह ऑफर तमिलनाडु में लागू नहीं है
 ●यह ऑफर कंसल्टेंसी बोनांजा तथा वीआईपी क्लब में भी क्लब हो जाएगा अलग से करने की आवश्यकता नहीं है।

अन्य ऑफर्स

अन्य ऑफर से पहले की तरह ही है जिसमें से कंसलटेंसी बोनांजा, जिसे करने के लिए आपको 15 तारीख के पहले पहले अपनी आईडी पर 1000 बीबी सुपरस्टार के नीचे के लोगों को तथा 2000 बीवी सुपरस्टार से ऊपर के एसोसिएट्स को करनी होती है।  अगर ऐसा वह 3 महीने लगातार करता है तो चौथे महीने पर उसे 1000 और सुपरस्टार से ऊपर वालों को 2000 एसोसिएट्स मूल्य का प्रोडक्ट निशुल्क मिलता है।  जिनमें से कुछ फूड प्रोडक्ट्स लागू नहीं होते हैं ।


 
 
आइए अब देखते हैं किन प्रोडक्ट्स में फ्री के ऑफर चल रहे हैं....

Post a Comment

0 Comments