Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IMC Agro Growth Booster को क्यों करे प्रयोग, benefits of IMC Agro Growth Booster



आई.एम.सी. का हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर ही क्यों ?

  IMC Herbal Growth Booster हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर एक आयुर्वेदिक शोध पर आधारित उत्पाद है जिसे पौधों को ऊर्जा प्रदान करने या फल देने और उनकी ताकत बढ़ाने के लिए कार्य में लाया जाता है। ग्रोथ बढ़ाने , फूलों को खिलने में मदद करता है और उनकी उपज को बढ़ाने में सहायक है । मिट्टी से पौधों को 12 प्रकार के जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं । जड़ों में छोटी छोटी नसें होती है जो पोषक तत्वों को फोटोसिंथेसिस या प्रकाश - संश्लेषण की प्रक्रिया के माध्यम से पौधों तक पहुँचाती हैं । इन पोषक तत्वों की कमी से पौधों की उपज रुक सकती है और वो रंगहीन और बेजान दिखने लगते हैं । पोषक तत्वों की कमी से पौधे कई बार फल फूल देना भी बंद कर देते हैं । यह अद्भुत उत्पाद पौधों में रोग - प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है और विपरीत परिस्थितियों में भी पौधों के स्वास्थ्य को बनाए रखता है । किसी भी कीटनाशक या कवकनाशी के साथ ये आसानी से मिल जाता है और यह कपास, चावल, गेंहू सोयाबीन, मिर्ची, बैंगन, टमाटर और आलू इत्यादि जैसी फसलों के लिए उत्तम है।



हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर के लाभ :-

1.पौधों की उपज क्षमता को बढ़ाने में सहायक है। 

2. पौधों में रोग - प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। 

3.विपरीत परिस्थितियों में पौधों के स्वास्थ्य को बनाए रखता है।

4. यह किसी भी कीटनाशक या कवकनाशी के साथ आसानी से मिल जाता है। 

इस्तेमाल करने की विधि :-

1. 1 से 1.5 मिलीलीटर प्रति 1 लीटर पानी के साथ अच्छे से छिड़काव करें। 

2. बीज बोने या प्रतिरोपण के दौरान बीजों के उपचार के लिए इसका इस्तेमाल करने की . सलाह दी जाती है।

3. बीज बोने या प्रतिरोपण के 20 से 25 दिन के बाद इसे पौधों पर छिड़कें।

4. फलों या फूलों के उगने के दौरान भी इसका छिड़काव कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments