Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फालसा खाने के ये हैं जबरदस्त फायदे, विस्तार से जानने के लिए पोस्ट पूरी पढ़े

फालसा खाने के ये हैं जबरदस्त फायदे
=====================

 1. खून की कमी दूर करे

फालसा, शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है। इससे एनीमिया यानी शरीर में खून की कमी से बचा जा सकता है।

2. कैंसर से बचाव

शोध के अनुसार, इस फल के रस में रेडियोधर्मी तत्वों की उपस्थिति के कारण यह कैंसर जैसे रोग से लडने में भी कारगर है।

3. विटामिन सहित कई पोषक तत्व मौजूद

फालसा फल में विटामिन C और विटामिन A के साथ हीं एंटीअॉक्सीडेन्ट्स भी मौजूद होते हैं जो बीमारियों से लडने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह फल कैल्सियम, मैग्नीशियम, सोडियम, पोटैशियम और फॉसफोरस से भी भरपूर है।

4. पाचन करे दुरूस्त

फालसे का रस, एक तरह से एंजाइम की तरह काम करता है। यह को सुचारु रूप से संचालित करता है, जिससे पाचन क्रिया ठीक होती है।

5. गर्मी से बचाव

गर्मी के दिनों में लू लगने पर, फालसा काफी लाभकारी होता है। लू लगने पर इसका रस पीने से लू का असर खत्म हो जाता है।

6. सर्दी-जुकाम से बचाए

विटामिन C से भरपूर होने के कारण, फालसे का रस हमें सामान्य सर्दी-जुकाम और गले के इंफेक्शन से बचाता है।

7. ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल में

फालसे का फल अनेक खनिजों से भरपूर होता है जो रक्तचाप को नियमित करते हैं और साथ हीं खराब ब्लड कोलेस्ट्रॉल को दूर करता है।

इस तरह यह फल अनेक रोगों की एक दवा है और अच्छी बात ये आसानी से उपलब्ध भी होते हैं। 

Post a Comment

0 Comments