IMC एलो ज्योति है आंखों के लिए च्यवनप्राश || IMC Aloe Jyoti Benifits in Hindi
कुदरत की अनमोल देन है आंखें। आंखें वे सुंदर चमत्कार है जिससे आप अपने आसपास मौजूद खूबसूरत नजारों से रूबरू होते हैं आंखों से हम रंगों की पहचान करने में सक्षम होते हैं आंखों से हमें वस्तुओं के बीच की दूरी और उनमें होने वाली गतिविधियों के बारे में पता चलता है लेकिन कई बार आंखें टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर सर्वाधिक कार्य करने के कारण बीमार पड़ जाती है जिस कारण आंखों का पानी सूख जाता है आंखों की नमी खत्म हो जाती है साथ ही पलक झपका आने पर आंखों में किरकिरी होने लगती है इसके अलावा प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों के कारण आंखों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है इसीलिए तो आपकी आंखों को जीवन भर सेहतमंद रखने के लिए आईएमसी लेकर आई है। एलो ज्योति आई ड्रॉप्स जिसमें गुलाब अर्क, सत्यानाशी कर्क, दारू हल्दी अर्क, भृंगराज अर्क और तुलसी अर्क ,पुनर्नवा अर्क ,ग्लिसरीन, कपूर, फिटकरी टंकण और एलोवेरा सत शामिल है एलो ज्योति आंखों को सेहतमंद रखने में काफी लाभकारी है और यह देखने की शक्ति को भी बढ़ाती है यह निरोगी आंखों के लिए उत्तम और सुरक्षित औषधि है बच्चा हो या बुजुर्ग IMC एलो ज्योति सबके सभी के लिए लाभकारी है ।
लेकिन ध्यान रहे आईएमसी कि आई ड्रॉप्स को खोलने के बाद 1 महीने के अंदर - अंदर इसका इस्तेमाल करना है और लोगों की आंखों में जलन,इंफेक्शन, चोट,है तो आईएमसी एलो ज्योति का इस्तेमाल नहीं करना है।
0 Comments