ऐसे ही आईएमसी ( IMC ) ने भी अपना ई वॉलेट ( e-wallet ) लांच कर दिया है/ एप्लीकेशन को ओपन करने पर ड्रॉप डाउन मेनू में ई वॉलेट ऑप्शन दिखाई दे रहा है/ जब ई वॉलेट पर आप क्लिक करेंगे तब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे / पहला ऑप्शन होगा ई वॉलेट ऑफर ( E -wallet Offer) का और दूसरा ऑप्शन होगा E- Wallet Payment का /
पहले बात करते हैं ई वॉलेट ऑफर की -
दोस्तों यहां पर वॉलेट ऑफर में आपको आपका वह पेमेंट क्रेडिट के रूप में दिखाई देगा जो कि विभिन्न ऑफर में आपको गिफ्ट स्वरूप मिलता है/ जैसे कि कंपनी समय-समय पर बहुत सारे ऑफर लेकर आती रहती है, जिनमें आपको फ्री प्रोडक्ट मिलते हैं/ जिस तरीके से पिछले महीने में आरपीओ और एसपीओ ऑफर थे जिन पर ₹500 कीमत के और 1000 रुपए कीमत के प्रोडक्ट आप को गिफ्ट में कंपनी की तरफ से मिलने थे / जिन लोगों ने उन ऑफर्स को पूरा किया है उनका अमाउंट ई वॉलेट स्टेटमेंट के रूप में यहां पर दिखाई देगा / जिसका प्रयोग करके एसोसिएट किसी भी आउटलेट या टीडी में जाकर आईएमसी के प्रोडक्ट खरीद सकता है / जब आप आउटलेट पर ई वॉलेट से पेमेंट के लिए जाएंगे तब आप से आउटलेट ऑनर एक ओटीपी मांगेगा जो कि आप के फोन पर आएगी / ओटीपी देने के बाद आप जो भी प्रोडक्ट परचेज करोगे उसका पेमेंट आपके ई वॉलेट से हो जाएगा /
लेकिन दोस्तों ध्यान रखने वाली बात यह है कि ई वॉलेट से खरीदे गए किसी भी प्रोडक्ट पर आपको बिजनेस वैल्यू नहीं मिलेगा और ना ही आप फूड प्रोडक्ट खरीद पाएंगे /
अब बात करते हैं अपने दूसरे ऑप्शन ई वॉलेट पेमेंट की-
दोस्तों ई वॉलेट पेमेंट बहुत ही क्रांतिकारी कदम साबित होगा/ इसके माध्यम से आप अपने पेआउट से कोई भी प्रोडक्ट परचेज कर पाएंगे / बहुत से ऐसे एसोसिएट होते हैं जिनका बैंक अकाउंट अपडेट नहीं होता या फिर अपडेट होने के बावजूद वेरिफिकेशन पेंडिंग होता है/ ऐसे एसोसिएट ई वॉलेट पेमेंट का इस्तेमाल करके किसी भी आउटलेट या टीडी से प्रोडक्ट परचेज कर सकते हैं/ यह धनराशि ₹1000 से लेकर ₹5000 तक हो सकती है/ और पर्चेज किए गए प्रोडक्ट पर आपको बिजनेस वैल्यू भी प्राप्त होगा तथा आप सभी तरह के प्रोडक्ट परचेज करने के लिए सक्षम होंगे / साथ ही एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि अगर किसी एसोसिएट का पेआउट ₹1000 से नीचे बनेगा तो उसका अमाउंट स्वतः वॉलेट में चला जाएगा जिससे वह आईएमसी के कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकता है परंतु अगर वह चाहता है कि उसका अमाउंट उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो तो उसके लिए उसे कंपनी में अनुरोध करना होगा /
आशा करते है कि ई वॉलेट ( E-wallet ) , E- Wallet Offer और E- Wallet Payment के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप को यहाँ से प्राप्त हो गयी होगी यदि अभी भी कोई असुविधा है तो HOME SCREEN में उपस्थित फॉर्म CONTACT US को भर कर आप हमसे संपर्क कर सकते है /
प्रकाश वीर आर्य " प्रिंस "





0 Comments