Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IMC अश्वगंधा एवं शिलाजीत Ashvagandha & Shilajit टेबलेट के फायदे एवं प्रयोग करने का तरीका

IMC अश्वगंधा एवं शिलाजीत टेबलेट   ( IMC Ashvagandha & shilajit tablet)
सम्मलित सामग्री
अश्वगंधा सत Ashvagandha ext.
● शिलाजीत सत Shilajit ext.
● एलोवेरा सत Alovera ext.

           अश्वगंधा एवं शिलाजीत का प्रयोग पुरातन काल से बहुत सी समस्याओं के इलाज के लिए किया जा रहा है, जिनमें से शुगर, ब्लड प्रेशर, नसों की बीमारी, वजन कम होने जैसी समस्या, पेशाब की दिक्कत, बालों के झड़ने की समस्या इत्यादि हैं। 
      आईएमसी की अश्वगंधा एवं शिलाजीत टेबलेट में मुख्यता अश्वगंधा एवं शिलाजीत को सत् के रूप में डाला गया है, जोकि तेजी से फायदा पहुंचाने में कारगर है। यह हमारे शरीर से टॉक्सिन को निकालने में सक्षम है। प्रयुक्त दोनों मुख्य तत्वों के फायदे के बारे में जान लेते हैं।

  
अश्वगंधा:- 

यह मनुष्य के शरीर में होने वाली शारीरिक कमजोरी, स्टैमिना की कमी को दूर करता है। हृदय संबंधी समस्याओं, ब्लड प्रेशर इत्यादि को नियंत्रित रखता है। नसों के दर्द की समस्या को नियंत्रित करता है। यह पुरुषों में स्पर्म की संख्या बढ़ाने में तथा उन्हें स्वस्थ रखने पर बहुत ही कारगर है तथा महिलाओं में अंडाणु को स्वस्थ रखता है जिससे बांझपन जैसी समस्या नहीं आती है।  यह कैंसर रोधी भी होता है ।अश्वगंधा के प्रयोग से महिलाओ की सफेद पानी की समस्या दूर की जा सकती है। यह हमारे शरीर के मोटापे को कम करने में कारगर है। अश्वगंधा गले के रोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।  आंखों की ज्योति को भी बढ़ाता है तथा त्वचा में चमक को बढ़ाता है। खांसी जुकाम जैसी समस्याओं के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है।


शिलाजीत:-

  पुरातन काल से शिलाजीत का प्रयोग शरीर को बलिष्ट बनाने तथा गंभीर बीमारियों को सही करने में किया जा रहा है।  यह पौधों के डीकंपोजिशन से प्राप्त एक लाभदायक औषधि है, यह हृदय संबंधी रोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है बुढ़ापे में आने वाले अल्जाइमर जैसी समस्या तथा याददाश्त को बढ़ाने में बहुत कारगर है। यह टेस्टोस्टेरोन के लेवल को बढ़ाता है जिससे कमजोरी खत्म होती है और स्टेमिना बढ़ता है तथा जो लोग कमजोर एवं थके रहते हैं उनको लाभ मिलता है । यह वीर्य वर्धक तथा शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाने में कारगर है, इसमें विभिन्न प्रकार के लाभदायक मिनरल्स तथा फोलिक एसिड पाया जाता है। जिससे सूजन एनीमिया खून की कमी जैसी बीमारियों से लाभ मिलता है।

 प्रयोग विधि:-  

शिलाजीत तथा अश्वगंधा टेबलेट को सुबह शाम दूध के साथ 1-1 टेबलेट ले सकते हैं। 

नोट-

 टेबलेट को प्रयोग करने से पूर्व अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Post a Comment

0 Comments