सुनियोजित कार्य योजना
आई.एम.सी परिवार के प्रत्येक सदस्य को को नव वर्ष 2021 की मंगल कामनाएं । वैसे तो प्रत्येक दिन महत्वपूर्ण होता है परन्तु नव वर्ष की शुरूआत करने वाला दिन एक अलग ही प्रकार का उत्साह देने वाला होता है। इस उत्साह को केवल एक दिन की सेलिब्रेशन तक ही सीमित ना रखें। इस उत्साह को पूरे वर्ष में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रण, संकल्प, योजनाओं के रंग रूप के संवारे तभी तो वर्ष का प्रत्येक दिन सेलिब्रेशन भरा होगा । प्रिय आई.एम.सी. के सदस्यों यह हमेशा स्मरण रखें कि आपका विकास ही आपकी कंपनी आई.एम.सी का विकास है आप और आई.एम.सी. एक दूसरे के पूरक हैं । अभी से तय कर लें कि अपनी और आपकी कंपनी आई.एम.सी. का पारस्परिक विकास कैसे करना है? कार्यशीलता में क्या-क्या बुद्धि लानी है? कौन सी कार्य योजनाएं बनानी हैं और किस प्रकार से इन सबको सुनियोजित करना है? लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी जनवरी से ही कार्ययोजनाओं को एक स्वरूप दो ताकि 31 दिसंबर 2021 को आप स्वयम् पर गर्व महसूस कर सकें कि हमने मनचाही सफलता, मनचाही धनराशि, मनचाही सेहत हासिल की है।
कार्य योजना बनाना सफलता प्राप्त करने की योग्यताओं में से एक है। कार्ययोजना बनाना ही एक रचनात्मक कार्य है जो कि किसी भी किए जाने वाले कार्य को व्यावहारिक रूप देने में सक्षम होता है। आज का युग तो वैसे भी 'क्रिएटिव मल्टीटास्क' युग है। इसलिए सुनियोजित कार्य योजना बनाना और भी महत्वपूर्ण है । कार्य योजना का गन्तव्य आपके निश्चित उद्देश्य को सुनियोजित ढंग में परिवर्तित करना है आपको अपने कार्य को एक स्पष्ट 'डेडलाइन देनी होती है । यह योग्यता आपको अपने कार्यालय में पदोन्नति, व्यवसाय में तरक्की और व्यक्तिगत जीवन में अनुशासन प्रदान करती है।
सर्वप्रथम आप 2021 में किए जाने वाले कार्यों की सूची को संकलित करें। यह केवल आपको ही ज्ञात है कि 2021 में आप क्या चाहते हैं? अपने लक्ष्यों को प्राथमिकता के रूप में एक डायरी में लिखें । फिर उनको प्राप्त करने के लिए उचित पैमाने बनाएं हर कदम की एक सीमा निर्धारित करें यानि कि डेडलाइन। हां, अपने कार्य में पड़ने वाले विघ्नों, अपने संसाधनों को नजरअंदाज ना करें। यह भी कार्य योजना प्रणाली का अभिन्न अंग है ।
आप सोचेंगे कि हम तो इस वर्ष की लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं वो यह कार्य योजना तैयार करने की क्या आवश्यकता है? इसका क्या महत्व है? क्या यह अनिवार्य है? हमारा उत्तर है कि हां इसकी आवश्यकता है । इसका महत्व है, यह अनिवार्य है। एक बार फोर्ब्स पत्रिका ने लगभग सौ कम्पनियों का कार्य योजना के प्रति सर्वेक्षण किया था और पाया था कि वही कंपनियां अपना वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर पाईं हैं जिनकी मैनेजमेंट के साथ-साथ कर्मचारियों और एसोसियेट्स ने भी वार्शिक कार्य योजनाओं को तैयार किया था। फील्ड मार्शल मानकशाह जी ने एक बार कहा था कि बेशक योजनाएं कार्यान्वित करते समय बदलाव आते रहते हैं लेकिन योजना बनानी तो अनिवार्य है। तभी तो हमारे सैनिक निर्धारित रास्ते पर आगे बढ़ते हैं। सुप्रसिद्ध मैनेजमेंट सलाहकार अलक मैक्रेन्जी का कहना है कि बिना कार्ययोजना बनाए काम करना असफलता को न्यौता देता है।
सभी सफल लोग लिखित कार्य योजना के अनुसार काम करते हैं। आई.एम.सी के प्रत्येक सदस्य का लक्ष्य सफलता ग्रहण करना है। क्या गगनभेदी इमारतें बिना कार्य योजना के निर्मित हो जाती है? कदापि नहीं । इस प्रणाली से समय की भी बचत होती है। जिसको आप लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदुपयोग कर सकते हैं। दोस्तो! उपयुक्त और सुनियोजित कार्य योजना केवल वर्ष 2021 में ही नहीं बल्कि प्रत्येक वर्ष आपको लक्ष्य ग्रहण और सफलता अर्जित में सहायक सिद्ध होगी। आपकी सोच, आपकी विचारधारा, आपकी कार्यशैली यहां तक कि आपके जीवन को भी व्यवस्थित रखने में पूर्णतया प्रभावशाली होगी । आप प्रत्येक कदम सावधानीपूर्वक उठाते आगे बढ़ेंगे। आप लक्ष्य पर पूर्णतया केन्द्रित होंगे। यह कार्ययोजना की आदत विकसित करें केवल वर्ष 2021 ही नहीं जीवन का प्रत्येक वर्ष आपके लिए मंगलदायक सिद्ध होगा।
1 Comments
Awesome post
ReplyDelete