Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या खास है आई एम सी के एलो रोज वाटर (प्रकृति का करिश्मा) में

एलो रोज वाटर  (प्रकृति का करिश्मा)



एलो रोज़ वाटर में एंटी-सेप्टिक, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटेरी एवम् एंटी-बैक्टीरियल गुण शामिल हैं। इसमें विभिन्न विटामिन्स भी भरपूर मात्रा में शामिल हैं ।


एलो रोज वाटर से होने वाले लाभ-

1- प्रतिदिन एलो रोज़ वाटर का इस्तेमाल झुर्रियों को रोकने और त्वचा में अद्भुत चमक लाने में सहायक है।

2- कील-मुँहासों, सूजन एवम् एक्ज़िमा से आराम दिलाने में मदद करता है। | 

3- एलो रोज़ वाटर त्वचा की नमी को बनाये रखने एवम् त्वचा का नवीनीकरण करके इसे कोमल बनाने में मदद करता है।

4- यह सनबर्न, दाग-धब्बों और घावों को दूर करने में भी सहायक है। त्वचा के pH संतुलन को बनाये रखता है।

5- त्वचा को ठण्डक प्रदान करता है।

6- यह प्रभावशाली स्किन टोनर है जो त्वचा में निखार लाने में लाभकारी है। 

7- यह त्वचा से धूल-मिट्टी, मेकअप और तेल को दूर करने में मदद करता है।

8- इसमें शामिल एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा कोशिकाओं (Cells) को मजबूत बनाने और त्वचा ऊतकों (Tissues) को पुनर्जीवित करने में मदद करते हैं।


प्रकाशवीर आर्य " प्रिंस)

Post a Comment

0 Comments